Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव की आज मतगणना हो रही है। इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल जीत गये हैं। दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अन्य प्रत्याशियों ने भी आपना नाम वापस ले लिया है। इससे इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गये।
Lok Sabha Election Result:
बता दें कि, इस सीट पर कांग्रेस का एक उम्मीदवार अपने नामांकन के लिए एक प्रस्तावक भी नहीं जुटा पाये थे। इससे उनका कल नामांकन रद्द हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निलेश कुम्भानी सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उन्होंने इस सीट पर नामांकन करवा लिया था। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने निलेश कुम्भानी को प्रस्तावक को उपस्थित करने का निर्देश दिया था, लेकिन वे तीन में से एक भी प्रस्तावक को चुनाव अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं कर पाये।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हुई। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को हुई। इस चुनाव की काउंटिंग आज हो रही है।
Highlights