पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह जदयू के तरफ से मनाया जा रहा है। वहीं इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री ओर बड़े नेता शामिल होंगे।
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द बड़े नेता बैठक कर सीट का बंटवारा करेंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनने को लेकर कहा कि अब किसी तरह की कोई बात नहीं है। नीतीश कुमार ने अपनी राय बता दिया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के संयोजक पद को मुंशी के पद बताने को लेकर कहा कि बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। उनको राजनीति में कुछ भी बोलने की आदत है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट