LOKSABHA ELECTION 2024: खत्म हो गया प्रचार, थम गया शोर

LOKSABHA ELECTION 2024

LOKSABHA ELECTION 2024

पटना: ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ थीम के साथ शुरू हुआ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान का चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया। 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की और फिर देश में शुरू हो गया लोकसभा चुनाव का शोर। देश में लोकसभा कुल 7 चरणों में संपन्न कराया जा रहा है जिसमें कुल 8360 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पहले चरण के मतदान के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की गई और 19 अप्रैल का मतदान 21 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्रों में संपन्न हुई। वहीं दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान संपन्न कराया गया। इसके साथ ही तीसरे चरण में 07 मई को 11 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्र, चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों के 96 लोकसभा क्षेत्र, पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों के 49 लोकसभा क्षेत्र, छठे चरण में 25 मई को 8 राज्यों के 58 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया।

सातवें और अंतिम चरण में 01 जून को 08 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया जा रहा है। मतगणना चार जून को संपन्न होगा और फिर तय हो जाएगा कि अगली सरकार किसकी होगी।

चुनावी मुद्दा
लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य रूप से दो गठबंधन के बीच मुकाबला रहा, एनडीए और इंडिया। एनडीए गठबंधन में मुख्य रूप से भाजपा नेतृत्वकर्ता के रूप में रही जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय दल। चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन ने चुनावी मुद्दा के रूप में एक तरफ अपने दस वर्षों के कार्यकाल में गरीबों के उत्थान के लिए किये गए कामों को गिनाया साथ तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन महंगाई, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बना कर एनडीए के ऊपर हमलावर रहा।

पहले चरण का मतदान
पहले चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी हुआ और 27 मार्च तक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 28 मार्च को स्क्रूटनी और फिर 19 अप्रैल को मतदान। पहले चरण के मतदान में देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्रों जबकि केवल बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में में मतदान संपन्न कराया गया। पहले चरण के मतदान में देश में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बिहार में मतदान का प्रतिशत 49.26 प्रतिशत रहा। पहले चरण के मतदान में देश भर में कुल 1618 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया। बिहार में पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में थे।

दूसरे चरण का मतदान
दूसरे चरण के मतदान का नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया गया और चार अप्रैल तक नामांकन हुआ। 8 अप्रैल तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका दिया गया और फिर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया। दूसरे चरण के मतदान में देश भर में कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में थे। दूसरे चरण के मतदान में बिहार के कुल पांच लोकसभा सीट पर कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद किया।

तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण का मतदान 07 मई को देश भर के 12 राज्यों के 94 लोकसभा सीट पर संपन्न हुआ। वहीं बिहार के पांच लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का मतदान हुआ। बिहार में तीसरे चरण के मतदान में पांच लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जबकि देश भर के सभी 94 लोकसभा सीटों पर 1351 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया था। तीसरे चरण के मतदान का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी हुआ था और नामांकन 19 अप्रैल तक चला। उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया था और 07 मई को मतदान संपन्न हुआ।

चौथे चरण का मतदान
चौथे चरण का मतदान देश भर के 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को संपन्न हुआ। चौथे चरण के मतदान के लिए देश भर में नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को जारी हुआ जबकि नामांकन का अंतिम दिन 25 अप्रैल था और नामांकन वापस लेने की तारीख थी 29 अप्रैल। 13 मई को संपन्न हुआ चौथे चरण के मतदान में देश भर में 1717 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में थे।

पांचवें चरण का मतदान
पांचवें चरण का मतदान 8 राज्यों के 49 लोकसभा सीटों पर जबकि बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर 20 मई को संपन्न हुआ। पांचवें चरण के मतदान के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ, 03 मई तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 6 मई तक उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का समय था और 20 मई को देश भर के 49 लोसकभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया जबकि बिहार में कुल 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया गया।

छठे चरण का मतदान
छठे चरण का मतदान 07 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर 25 मई को संपन्न हुआ है। छठे चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी हुआ जबकि 06 मई को नामांकन की अंतिम तारीख थी। 25 मई को मतदाताओं ने देश भर के 889 और बिहार के 8 लोकसभा सीट पर 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।

सातवें चरण का मतदान
सातवें और अंतिम चरण का मतदान 08 राज्यों के 57 लोकसभा सीट पर 01 जून को संपन्न होना है। अंतिम चरण के मतदान के चुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया। अंतिम चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन 07 मई को जारी हुआ जबकि नामांकन 14 मई तक चला। अब एक जून को देश भर के सभी 57 लोकसभा सीटों पर 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। 1 जून को बिहार के आठ लोकसभा सीट पर 134 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी के भाग्य का फैसला 1 जून को मतदाता तय करेंगे।

मतगणना 4 जून को
लोकसभा चुनाव का मतगणना 4 जून को होगा। 4 जून को देश भर के सभी 543 लोकसभा सीटों पर 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसके साथ ही चार जून को यह भी निर्णय हो जाएगा कि देश में सरकार किसकी बनेगी। एक तरफ एनडीए गठबंधन अपने सरकार के गठन का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी। एनडीए गठबंधन के नेताओं के अनुसार 400 से अधिक सीट के साथ एनडीए सरकार बनाएगा तो इंडिया गठबंधन के नेता भी 300 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रहा है।

किसका पलड़ा भारी
लोकसभा चुनाव काफी गहमागहमी भरा रहा। एक तरफ जहां एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ कुछ सीटों पर दोनों ही गठबंधन के लिए मुश्किल सामने मुंह बाये कड़ी है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीच बिहार में चुनाव प्रचार की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले 20 चुनावी सभाएं और एक रोड शो किया तो गृह मंत्री ने भी करीब डेढ़ दर्जन चुनावी सभा की। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने सबसे अधिक 251 सभाएं की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PM के कन्याकुमारी दौरा पर तेजस्वी का तंज, कहा ‘शूटिंग करवाने जा रहे हैं…’

LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024

LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 LOKSABHA ELECTION 2024

Share with family and friends: