AURANGABAD में धरती का भगवान: गरीब बच्चे की कटी उंगली का किया सफल ऑपरेशन

AURANGABAD

औरंगाबाद: वैसे तो बिहार के सरकारी अस्पताल इन दिनों बदहाली और कुव्यवस्था के नाम से जाना जाता है। मगर एक सरकारी डॉक्टर ने इस बात को गलत ठहराते हुए सिद्ध कर दिखाया दिया है कि अगर डॉक्टर पर पेशेंट का भरोसा हो, और डॉक्टर को अपना काम करने का जुनून हो तो कुछ भी संभव है।

ये भी पढ़ें- AURANGABAD में भाजपा के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं मतदाता, पढ़ें…

AURANGABAD सदर अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जरी के डॉ उदय प्रकाश ने 4 वर्ष के बच्चे के हाथो की दो उंगलियों का सफल ऑपरेशन किया है। परिजनों ने बताया कि मासूम का खेलने के क्रम में चारा काटने वाला कुट्टी मशीन में हाथ चले जाने से हाथ की दो उंगली कट कर चमड़ी के सहारे लटक गई थी। परिजनों ने उसे आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हांथ की उंगली काटने को कहा। तभी गांव में रहे एक व्यक्ति ने बताया की एक बार AURANGABAD सदर अस्पताल के चिकित्सक उदय प्रकाश से दिखा ले, जो अच्छे सर्जन भी है।

ये भी पढ़ें- LALU YADAV के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या है मामला

परेशान परिजन बच्चा को सदर अस्पताल में डॉक्टर उदय प्रकाश के पास लाये। उनके समक्ष असमंजस की स्थिति बन गई। परिजन इस हालत में नहीं थे कि वे इलाज के लिए कही बाहर ले जाते। परिजन काफी गरीब थे और बाहर जाने पर भी उन्हें डॉक्टरों द्वारा इलाज से हाथ खड़ा करने का डर था। हालांकि डॉ उदय प्रकाश को अपने ज्ञान और खुद के आर्थोपेडिक सर्जन होने के नाते पूरा भरोसा था कि यदि इनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बिना उंगली को काटे ही सब कुछ ठीक हो सकता है। उन्होंने ऑपरेशन किया और वह सफल हो गया। अब वह बच्चा अपनी उंगली मोड़ भी रहा है।

AURANGABAD से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

AURANGABAD

Share with family and friends: