Breaking: NEET-UG पेपर लीक मामले में धनबाद से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, सीबीआई ने किया अरेस्ट

धनबाद. बड़ी खबर धनबाद से आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को NEET-UG पेपर लीक मामले में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। उसे धनबाद के बापू नगर के बिंदु अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद सीबीआई की टीम उसे पटना ले गयी है। NEET-UG जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी द्वारा यह सातवीं गिरफ्तारी है।

बता दें कि रविवार को सीबीआई ने गुजरात के गोधरा जिले में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में छठी गिरफ्तारी थी। पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को कथित तौर पर उम्मीदवारों से उनके परीक्षा अंक बढ़ाने का वादा करके 5 लाख रुपये से 10 लाख के बीच मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

NEET-UG मामले में हजारीबाग से भी हुई थी गिरफ्तारी

29 जून को सीबीआई ने एक हिंदी मीडिया संगठन के मार्केटिंग पेशेवर जमालुद्दीन अंसारी को हजारीबाग से गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी एजेंसी के अधिकारियों द्वारा ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद हुई थी। अधिकारियों ने कहा था कि हक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा शहर समन्वयक नियुक्त किया गया था।

5 मई को NEET-UG परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। इससे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की थी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img