Majhgaon Vidhansabha Chunav: निरल पूरती लगाएंगे हैट्रिक या बड़कुंवर मारेंगे बाजी? जानिए दोनों का रिकॉर्ड

Majhgaon Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज मझगांव विधानसभा के बारे में जानिए…

मझगांव में जेएमएम और बीजेपी में मुकाबला

मझगांव विधानसभा सीट (Majhgaon Vidhansabha Chunav), पश्चिम सिंहभूम जिले में आती है। यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से जेएमएम और बीजेपी के बीच मुकाबला है।

इस बार इस सीट (Majhgaon Vidhansabha Chunav) पर जेएमएम ने अपने सिटिंग विधायक निरल पूरती को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने बड़कुंवर गागराई को उम्मीदवार बनाया है। 2005 से अब तक दोनों के बीच चार मुकाबला हुआ है। इसमें निरल पूरती ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि बड़कुंवर गागराई ने एक बार जीत हासिल की है। उन्होंने इस सीट दो बार बीजेपी, एक बार जय भारत समानता पार्टी और एक बार BHAZS से चुनाव लड़ा है। वहीं निरल पूरती ने सभी चारों बार जेएमएम से चुनाव लड़ा है।

Majhgaon Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक

इस सीट (Majhgaon Vidhansabha Chunav) पर 2005 से अब तक चुनाव परिणाम की बात करें तो 2005 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी निरल पूरती ने बीजेपी प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई को हराया था। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में एक बार फि जेएमएम प्रत्याशी निरल पूरती और बीजेपी प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन इस चुनाव में बड़कुंवर ने निरल से पिछले चुनाव का हार का बदला लेते हुए उन्हें शिकस्त दी थी।

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जेएमएम, जय भारत समानता पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला हुआ। इसमें जेएमएम प्रत्याशी निरल पूरती ने जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी मधु कोड़ को हराया था। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई को तीसरा स्थान मिला था। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी निरल पूरती ने लगातार दूसरी जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के भूपेंद्र पिंगुवा को हराया था। इस चुनाव में बड़कुंवर गागराई ने BHAZS से चुनाव लड़ा था और उन्हें तीसरा स्थान मिला था।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img