पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां पटना मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि पटना विश्वविद्यालय से पीएमसीएच के बीच मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हादसा हुआ जिसमें एक लोको पायलट और एक मजदूर की मौत हो गई जबकि छः अन्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ओडिसा के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि टनल निर्माण के दौरान लोको का ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से एक लोको पायलट और एक अन्य श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, श्रमिकों ने सभी को टनल से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी के बाद मेट्रो निर्माण कार्य में लगे श्रमिक आक्रोशित हो गए और हंगामा भी किया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामला को शांत करवाया।
मामले में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मेट्रो टनल निर्माण में दुर्घटना हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि पांच अन्य खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों के अनुसार काम चल रहा था या नहीं। घटना का जो भी कारण होगा उस पर काम करेंगे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो।
यह भी पढ़ें- हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बाद Giriraj ने की ये मांग, ओवैसी पर भड़कते हुए कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Metro Patna Metro Patna Metro Patna Metro
Patna Metro
Highlights