Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chhath Mahaparv Rush: रांची से बिहार जाने वाली बसों और ट्रेनों में भारी भीड़, किराया आसमान छू गया

छठ महापर्व से पहले रांची से बिहार लौटने वालों की भारी भीड़। बसों और ट्रेनों की सभी सीटें फुल, किराया 3 गुना बढ़ा। प्रशासन से व्यवस्था सुधार की मांग।छठ महापर्व से पहले रांची में ट्रैवल क्राइसिस, बस और ट्रेन दोनों फुल Chhath Mahaparv Rush रांची: छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ होने जा रही है। पर्व से पहले रांची से बिहार लौटने वालों की भीड़ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर टूट पड़ी है। खादगढ़ा बस स्टैंड से बिहार के लिए चलने वाली बसों की लगभग 90 प्रतिशत सीटें अगले दो दिनों के लिए भर चुकी हैं।Chhath...

Ranchi Weather Update: रांची में 29 अक्टूबर से गिरेगा तापमान, कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

रांची में 29 अक्टूबर से तापमान में गिरावट और कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने छठ पूजा तक ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं। ________________________________________ Ranchi Weather Report रांची : रांची और आसपास के इलाकों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन 29 अक्टूबर से पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।Ranchi Weather Reportराज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों — पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार —...

दानापुर में गरजे नीतीश : “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से गूंजा मैदान

दानापुर में गरजे नीतीश : “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से गूंजा मैदान दानापुर, पटना: शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही दानापुर बस स्टैंड मैदान जनसैलाब में बदल गया। विधानसभा क्षेत्र से आए हजारों महिलाओं और पुरुषों ने जैसे ही मुख्यमंत्री को मंच पर देखा, पूरा मैदान “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से गूंज उठा। मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिससे दानापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी...

पांकी में जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, पीएम मोदी को बताया ‘झूठों का सरदार’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पांकी. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई जगहों पर सभा की। इस दौरान उन्होंने पांकी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे देश का संविधान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और पंडित नेहरू की देन है। इस संविधान को अगर किसी ने हाथ लगाया तो हम खामोश नहीं रहेंगे। हम जनता के पास जाएंगे और उनसे संविधान को बचाने के लिए साथ आने की अपील करेंगे। ये आपकी ही मदद है, जिससे नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिला और संविधान संशोधन का काम रुक गया।

पांकी में पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था.. दो करोड़ नौकरियां दूंगा, काला धन वापस लाऊंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया, क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं।

उन्होंने कहा कि BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देती जा रही है। मोदी सरकार अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर चुकी है, लेकिन गरीबों का एक रुपये माफ नहीं किया। वहीं कांग्रेस सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये माफ किया था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गरीब लहरों पर पहरे बिठाए जाते हैं, समुंदर की तलाशी कोई नहीं लेता। यही काम आज मोदी सरकार कर रही है। केंद्र सरकार की तलाशी कोई नहीं लेता, दूसरों के यहां ED-CBI की रेड पड़ती रहती है। नरेंद्र मोदी सबको डरा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। चाहे कुछ हो जाए, हम देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जी अपने भाषण में संविधान दिखाते हैं, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसका भी मजाक उड़ाते हैं। वे कहते हैं कि ये लाल रंग नक्सलवादियों का है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने खुद लाल रंग का संविधान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को दिया था। मोदी जी हमेशा ही झूठ बोलकर छोटी-छोटी बातों को बड़ा कर देते हैं, इसलिए मैं उन्हें ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं।

Related Posts

संकल्प यात्रा के तहत पांकी पहुंचे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर...

पांकीः संकल्प यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी पांकी पहुंचे. उन्होंने लेस्लीगंज प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए...

हिंसा के बाद पांकी में नियंत्रण में हालात, धारा 144 लागू

19 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद, हिंसा मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारीPALAMU : पलामू के पांकी में दो समुदायों के बीच...

सतबहिनी नाला पर बन रहे चेक डैम निर्माण का विरोध

पलामू : जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई गांव के सतबहिनी नाला पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे चेक डैम निर्माण का...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel