पांकी में जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, पीएम मोदी को बताया ‘झूठों का सरदार’

पांकी. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई जगहों पर सभा की। इस दौरान उन्होंने पांकी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे देश का संविधान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और पंडित नेहरू की देन है। इस संविधान को अगर किसी ने हाथ लगाया तो हम खामोश नहीं रहेंगे। हम जनता के पास जाएंगे और उनसे संविधान को बचाने के लिए साथ आने की अपील करेंगे। ये आपकी ही मदद है, जिससे नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिला और संविधान संशोधन का काम रुक गया।

पांकी में पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था.. दो करोड़ नौकरियां दूंगा, काला धन वापस लाऊंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया, क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं।

उन्होंने कहा कि BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देती जा रही है। मोदी सरकार अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर चुकी है, लेकिन गरीबों का एक रुपये माफ नहीं किया। वहीं कांग्रेस सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये माफ किया था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गरीब लहरों पर पहरे बिठाए जाते हैं, समुंदर की तलाशी कोई नहीं लेता। यही काम आज मोदी सरकार कर रही है। केंद्र सरकार की तलाशी कोई नहीं लेता, दूसरों के यहां ED-CBI की रेड पड़ती रहती है। नरेंद्र मोदी सबको डरा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। चाहे कुछ हो जाए, हम देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जी अपने भाषण में संविधान दिखाते हैं, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसका भी मजाक उड़ाते हैं। वे कहते हैं कि ये लाल रंग नक्सलवादियों का है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने खुद लाल रंग का संविधान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को दिया था। मोदी जी हमेशा ही झूठ बोलकर छोटी-छोटी बातों को बड़ा कर देते हैं, इसलिए मैं उन्हें ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं।

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर देर रात हुए हंगामें के बाद देखिए सुबह का नाजारा | Ranchi
08:58
Video thumbnail
कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद, ओजोन गैलेरिया मॉल में मारी सरेआम गोली | Dhanbad
02:31
Video thumbnail
दिल्ली में पहलगाम हमले को लेकर बाजार बंद का ऐलान | Breaking News
03:26
Video thumbnail
धनबाद में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद | Breaking News
01:54
Video thumbnail
सरनास्थल रैंप विवाद मामले में अब आर या पर के मूड में आदिवासी समाज..देर रात हंगामे के बाद आज क्या
10:29
Video thumbnail
बिहार चुनाव: वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण किसके पक्ष में? ये ट्राइबल समाज निर्णायक!
14:00
Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
03:42:14
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:20:00
Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34