डिजिटल डेस्क : ममता बनर्जी ने कहा – बांग्लादेशी आतंकियों की घुसपैठ केंद्र की नापाक योजना। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरूवार को केंद्र सरकार पर सीधे हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए।
Highlights
सीएम ममता बनर्जी ने सधे शब्दों में कहा कि – ‘पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की साजिश हो रही है। बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ विभिन्न क्षेत्रों से बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है। बांग्लादेशी आतंकी बंगाल में आ रहे हैं। यह केंद्र की नापाक योजना है’।
ममता बनर्जी ने कहा – बीएसएफ की गलतियों से हो रहा घुसपैठ
पहले खुद बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अनदेखा करती रही हैं लेकिन अब उन्होंने खुद इस मुद्दे पर स्टैंड लिया तो सियासी घमासान वाली स्थिति बनने के आसार हैं। अब बांग्लादेशी घुसपैठ का मसला नए सिरे से तूल पकड़ेगा, यह तय है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आतंकवादियों की घुसपैठ का मुद्दा भाजपा लंबे समय से जोर-शोर से उठाती आ रही है लेकिन अब गुरूवार को पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी इसी मुद्दे पर सीधे भाजपा पर जबरदस्त पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने सीधे भाजपा का नाम नहीं लिया लेकिन बीएसफ (सीमा सुरक्षा बल) की आड़ पर निशाने पर सीधे भाजपा है।
ममता बनर्जी ने सधे शब्दों में कहा कि –‘…पश्चिम बंगाल में बीएसएफ घुसपैठ करा रही है। पश्चिम बंगाल में इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से आतंकवादी घुस रहे हैं। हमारे पास खबर है। सीमा बीएसएफ के हाथों में है। बीएसएफ की गलतियों की वजह से तृणमूल को लोग गाली न दें’।
बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी केंद्र पर बरसे
इसी बीच गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरा।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि – ‘…भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच रही है। केवल पश्चिम बंगाल से ही नहीं बल्कि त्रिपुरा-असम जैसे भाजपा शासित राज्यों से भी उग्रवादी पकड़े गए हैं।
…त्रिपुरा से जितने भी लोग पकड़े गए हैं तो उसमें वहां की सरकार की क्या भूमिका है? वहां तो डबल इंजन सरकार है? असम की सरकरा क्या कर रही है? अगर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पश्चिम बंगाल की पुलिस मदद नहीं करती तो क्या उग्रवादी पकड़े जाते? …बंगाल को अशांत करने की कोशिश कौन कर रहा है? बीएसएफ ने सीमा पर क्या किया?’
अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेश के हालात पर भी केंद्र सरकार को घेरा, कहा – अधूरी थी केंद्र की प्रतिक्रिया
यही नहीं, तृणमूल महासचिव और डॉयमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मसले पर केंद्र सरकार की भूमिका की आलोचना की।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि –‘ …कूटनीतिक तरीके से बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र की प्रतिक्रिया अधूरी थी। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व से पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में जवाब देने के लिए कहना चाहिए।
…राज्य के भाजपा नेता जो हर मामले में तृणमूल कांग्रेस सरकार की गलती ढूंढते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं, वे बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य समुदायों पर जारी अत्याचारों के बारे में केंद्र सरकार की अधूरी प्रतिक्रिया के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र के फैसले और प्रतिक्रिया का पालन करेगी’।
पश्चिम बंगाल पहुंचे गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बयानों को बताया हास्यासपद
इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के इन बयानों को तूल ही नहीं दिया।
केंद्रीय मंत्री गिरिरा सिंह बोले – ‘यह बयान हास्यास्पद है.। पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाती है और फिर अभिषेक बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करते हैं। पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है’।