Mandar Byelection: बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने किया मतदान, जीत का किया दावा

बंधु तिर्की की सदस्या समाप्त किये जाने के बाद से यह सीट रिक्त है

मांडर (रांची) : बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने मतदान किया है.

उन्होंने रघुनाथपुर पंचायत के जयपुर गांव में बूथ संख्या 56 पर मतदान किया.

उन्होंने मतदान के बाद जीत का दावा किया है. और कहा कि लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है.

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के मद्देनजर 500 केंद्रीय बल और 1800 जिला के जवान लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त 500 दारोगा से डीएसपी स्तर तक के अधिकारी चुनावी ड्यूटी में लगाये गये हैं. कुल 433 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 2164 मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी पर हैं. मतदान सुबह सात से चार बजे तक होगा. 145 अति संवेदनशील और 216 संवेदनशील बूथ चिह्नित किये गये हैं. 72 सामान्य श्रेणी के बूथ हैं.

354877 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे

मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कुल 354877 मतदाता मतदान करेंगे. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम खुद कैंप कर रहे हैं.

कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को बनाया प्रत्याशी

बता दें कि बंधु तिर्की की सदस्या समाप्त किये जाने के बाद से यह सीट रिक्त है. यहां से कांग्रेस ने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा की प्रत्याशी पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर हैं. एआईएमआईएम समर्थित प्रत्याशी पूर्व विधायक देव कुमार धान भी मैदान में हैं. इसके अतिरिक्त 11 प्रत्याशी हैं.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =