मांडू विधायक जेपी पटेल को मिली सचेतक की जिम्मेदारी, कहा- पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

हजारीबागः केन्द्रीय राज्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक विभाग मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र संप्रेषित किया है. जिसमें उन्होंने अमर कुमार बाउरी को भाजपा विधायक दल के नेता और जय प्रकाश पटेल को सचेतक की कमान सौंपने की बात कही है.

जयप्रकाश भाई पटेल सुबह से ही अपने आवास पर अपने क्षेत्र के लोगों सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर क्षेत्र की समस्याओं एवं संगठन की मजबूती के लिए चर्चा करते नजर आए. जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि संगठन ने जिस तरह मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, निश्चित ही मैं कुछ और बेहतर कार्य करने की कोशिश करूंगा हालांकि अब तक संगठन की ओर से जितने भी कार्य मुझे सौंप गए हैं, उसमें अपना बेस्ट देने का कार्य किया है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए मैं सदैव खड़ा हूं. उनके बेहतरीन के लिए प्रयासरत रहूंगा. वहीं आने वाले समय में कई राज्यों के होने वाले चुनाव पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सभी राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है. वहीं पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पार्टी बहुत तेजी से हर बिंदुओं पर सोच विचार करते हुए आगे बढ़ रही है.

अश्विनी कुमार चौबे ने पत्र में लिखा है कि सभी के विचारों के जानने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट जे पी नड्डा को सौंप दी थी. जिस पर विचारोपरांत उन्होंने दलित समुदाय से आनेवाले विधायक अमर कुमार बाउरी को नेता विधायक दल तथा जय प्रकाश पटेल को सचेतक बनाये जाने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img