Wednesday, September 10, 2025

Related Posts

22 जनवरी को हजारीबाग में भी मनेगा उत्सव-मनीष जायसवाल

हजारीबागः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र के रूप में पूजित अक्षत, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चित्र और स्नेह निमंत्रण पत्र का गुरुवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित ग्राम मासीपीढ़ी में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की अगुवाई में घर-घर जाकर भेंट पहुंचाया गया।

यहां सर्वप्रथम मासीपीढ़ी चौक पर पूरे ग्रामीण भक्तिभाव से एकजुट हुए। सभी हाथों में भगवा ध्वज और माथे पर जय श्रीराम का पट्टा बांधकर मंगल गीत और रामधुन पर गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत किया।

उत्सव मनाने और घर-घर दीप जलाने का अपील

तत्पश्चात मासीपीढ़ी मंदिर में अक्षत का पूजन-अर्चन करने के उपरांत विधायक मनीष जायसवाल संपूर्ण ग्राम वासियों संग घर-घर पहुंचकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम लला के मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन को उत्सव के रूप में मनाने और घर-घर सजाने, दीप जलाने एवं मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन करने का अपील किया।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट सचिव को ईडी का पत्रः साहिबगंज डीसी और सीएम के प्रेस सलाहकार के समन पर उठाए सवाल

इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल से निमंत्रण पाकर संपूर्ण ग्रामवासी बेहद उत्साहित दिखे। सदियों बाद राम लला के आगमन पर सनातनियों में बेहद खुशी का माहौल है। हजारीबाग राममय हो रहा है।

हर तरफ़ उत्साह और उमंग व्याप्त है। पूजित अक्षत को बड़े ही श्रद्धाभाव से श्रद्धालु माथे में लगाकर रख रहें हैं। जिसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही स्थानीय मंदिरों में भी पूजन किया जायेगा ।

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe