Sunday, August 3, 2025

Related Posts

मांडू में खदान में अचानक धुआं निकलने से दहशत, पहुंचे मनीष जायसवाल

मांडू. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घाटो इलाके के बारूघाटू उत्तरी पंचायत स्थित ग्राम बंजी में यज्ञ मंडप के पीछे स्थित सरना स्थल के समीप स्थित टाटा स्टील कंपनी के क्वारी एबी ओपन कास्ट खदान में शुक्रवार की दोपहर के समय अचानक धुआं का गुब्बार उठने लगा। यहां अचानक खदान से धुआं उठता देख बंजी और आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर तत्काल टाटा स्टील कंपनी के अधिकारियों से इसका विरोध किया। इसके बाद कंपनी की टेक्निकल टीम इस पर पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

मांडू में खदान में धुआं निकलने से दहशत

वहीं जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी और संबंधित घटना का वीडियो भेजा तो तत्काल शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ग्राउंड जीरो का जायजा लेने बंजी पहुंचे और पहले ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली और उसके बाद उन्होंने टाटा स्टील कंपनी के संबंधित ओपेन कास्ट खदान के अंदर जाकर धुआं के प्वाइंट को देखा और यहां इस पर कार्य में जुटे टाटा स्टील के तकनीकी अधिकारियों से लंबी बात की।

मनीष जायसवाल ने टाटा स्टील के उपलब्ध अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए अंदर से गांव की जमीन से टाटा स्टील कोयला ना निकालें। अंदर से अगर आग लगने की कोई संभावना के कारण धुआं उठा हो तो उसकी उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराएं एवं खदान क्षेत्र में अगर संभावना किसी अन्य प्वाइंट पर बनती हो तो उस पर भी पहल शुरू करें, ताकि भविष्य में ग्रामीणों की सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हो। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार के हरेक सुख-दुख में सहभागी बनकर खड़ा रहूंगा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe