Thursday, July 17, 2025

Related Posts

PMCH में डॉक्टरों ने BJP नेता और Youtuber Manish Kashyap को जमकर धोया

[iprd_ads count="2"]

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां PMCH परिसर में यूट्यूबर मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच परिसर में किसी बात विवाद हुई और धक्कामुक्की शुरू हो गई जिसके बाद लोगों ने पकड़ कर मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की PMCH के डॉक्टर के साथ ही कहासुनी हुई जिसके बाद मामले ने हिंसक रूप ले लिया। PMCH PMCH 

यह भी पढ़ें – BCCI ने पाकिस्तान को दिया आर्थिक झटका, भारत ने कहा ‘जहां…’

Manish Kashyap allegedly beaten by PMCH Doctors – 

फ़िलहाल घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है लेकिन कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी के लिए PMCH पहुंचे थे और इसी दौरान उनकी कहासुनी डॉक्टर के साथ हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी पिटाई कर दी। मामले में टाउन एएसपी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि सिर्फ धक्कामुकी हुई है। फ़िलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  JDU के लिए बोझ थे दोनों, साथ आने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट