पटना: अहमदाबाद विमान हादसा में मृत एक एयर होस्टेस मनीषा थापा बिहार के पटना की थी। मनीषा थापा का परिवार मूल रूप से नेपाल के विराट नगर का रहने वाला है लेकिन पूरा परिवार बिहार में बसा हुआ था। मनीषा का परिवार राजधानी पटना के जगदेव पथ स्थित श्यामा अपार्टमेंट में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही मनीषा का पूरा परिवार अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया उधर जिन लोगों ने भी घटना के बारे में सुना वह उसके घर पर पहुंचने लगे और परिवार के लोगों को सांत्वना दे रहे हैं।
मनीषा के पड़ोसियों ने बताया कि वह एक होनहार और तेज तर्रार छात्रा थी। मनीषा के दो चाचा बीएसएपी में तैनात हैं जबकि उसके पापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में तैनात हैं। मनीषा की मां एक गृहिणी हैं और उसका भाई अभी पढाई कर रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि वह पढने में काफी तेज तर्रार थी और बहुत ही कम उम्र में उसने अपनी पढाई पूरी कर एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पूरी की और एयर इंडिया में अपनी सेवा दे रही थी। वह सबसे पहले पटना में एयर इंडिगो में ज्वाइन की थी बाद में फिर एयर इंडिया में चली गई। वह हादसे वाली विमान एयर होस्टेस थी।
यह भी पढ़ें – CM 271 करोड़ रूपये DBT के माध्यम से किया हस्तांतरित, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को…
बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया की एक विमान क्रैश कर गई जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में विमान में सवार सिर्फ एक व्यक्ति की जान बची जबकि बाकि सभी की मौत हो गई वहीं मेडिकल कॉलेज के जिस भवन पर विमान गिरा था उसमें भी पांच छात्रों की जान चली गई। हादसे वाली विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी सवार थे जिनकी हादसे में जान चली गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस तैनात करेगी कोर्ट नायब और कोर्ट प्रभारी, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी…