पटना : केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर देश के खिलाफ नैरेटिव फैला रहे हैं। वह देशद्रोही हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर चुनी गई सरकार पर अभद्र टिपण्णी नहीं कर सकता। राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तबतक देश की बुराई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही साथ मांझी ने कहा कि आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसा कील कसकर गए हैं।
यह भी पढ़े : तेजस्वी पर मांझी का तीखा हमला, कहा- अपराध पर ज्यादा ज्ञान न दें, अपने माता-पिता को करें याद
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट