Manjhi लड़ेंगे 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव, नीतीश कुमार को लेकर कहा…

Manjhi

Manjhi

पटना: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का अभिनंदन समारोह आयोजित की गई। समारोह का संचालन हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे ने किया वहीं, समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ अनिल कुमार ने की। कार्यक्रम के शुरुआत में समारोह में मौजूद नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर और दशरथ मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का अंगवस्त्र, गुलदस्ता और चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2025 विधानसभा चुनाव में जुट जाएं। इसके साथ ही मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि एक समय था कि नीतीश कुमार ने हम का विलय जदयू में करने के लिए कहा था।

उस वक्त हमने उन्हें मना कर दिया था और इसकी वजह से उन्होंने मुझे गठबंधन से बाहर कर दिया था। उस वक्त अगर हम सही निर्णय नहीं लिए होते तो आज हम केंद्रीय मंत्री नहीं होते। हमने उस वक्त सही निर्णय लिया और आज केंद्र में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वे आज बिहार में कानून व्यवस्था गिरने की बात कहते हैं तो छोटी मोटी घटनाएं हर जगह होती है इसका ये मतलब नहीं है कि राज्य में कानून व्यवस्था गिर गई। बिहार की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और यहां सुशासन का राज चल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जीतनराम मांझी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अभी से जुट जाएं और कम से कम 75 से 100 सीटों पर अपनी तैयारी करें। हम कम से कम 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने डॉ संतोष सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की बात भी कही। जीतन राम मांझी ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में 6 से 10 टेक्नोलॉजी और लघु उद्यमियों की मदद के लिए भारी पैमाने पर क्लस्टर सेंटर बनेंगे।

उन्होंने नीति आयोग का सदस्य बनाए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि पीएम विश्वकर्मा योजना में निबंधन कराकर इस योजना का लाभ उठाएं। गरीबों की भलाई के लिए मुझे ये विभाग नरेंद्र मोदी ने मुझे सौंपा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में मंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज हम पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम पार्टी का अब देशभर में विस्तार हो रहा है। देश भर के लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। सभी कार्यकर्ता हमारे दिल में बसते हैं। हम लोग जल्द ही राज्यसभा में भी अपना प्रतिनिधि भेजेंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें और आगे जाना है। यहां से जाने के बाद सभी कार्यकर्ता काम में जुट जाएं ताकि अगला विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ सकें। यहां सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जीतन राम मांझी जी को केंद्रीय मंत्री बनाया। उन्होंने कहा एनडीए को मजबूत बनाना है और एनडीए को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत लाने लक्ष्य है।

हम पार्टी की गांधी मैदान में 23 फरवरी 2025 बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की भीड़ जुटेगी। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को रांची में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। आने वाले समय में कश्मीर में भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक करेंगे और पता करेंगे कि धारा 370 हटने से वहां क्या फर्क पड़ा है।

यह भी पढ़ें-  5 Officers चला रहे हैं बिहार, हर रोज हो रहा बिहार में अपराध- अखिलेश सिंह

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना इस विवेक रंजन की रिपोर्ट

Manjhi Manjhi Manjhi Manjhi Manjhi Manjhi Manjhi

Manjhi

Share with family and friends: