योग दिवस पर मनोज पांडे का बयान, कहा- मानसिक विकार दूर करने वाले आसन करे एनडीए के नेता

रांचीः जेएमएम के नेता मनोज पांडे ने योग दिवस पर बयान देते हुए कहा कि योग में कई आसन मानसिक विकार दूर करते हैं. भाजपा के नेताओं को वही आसन करने की जरुरत है. बीजेपी के नेताओं ने योग का राजनीतिकरण किया है. योग सदियों से चली आ रही परंपरा है. इसके लिए बीजेपी को क्रेडिट देने की जरूरत नहीं है.

वहीं योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी पर मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत कारणों से कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके होंगे.

इसे भी पढ़ेंः 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है: मनोज पांडे

9-4-1 फार्मूला पर मनोज पांडे ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अब तक नहीं कोई निर्णय हुआ है. 9-4-1 का फार्मूला कहां से आया उन्हें पता नहीं है. हो सकता है 9 सीटें झामुमो को मिले. झामुमो के जनाधार के आधार पर बड़े भाई की भूमिका में है पार्टी. भाजपा समेत अन्य दलों से ज्यादा है जेएमएम का जनाधार.

Share with family and friends: