पटना : दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाति जनगणना पर दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेंटल हैं उनकी जांच होनी चाहिए। उनकी जात पूछने पर उनको गाली लगता है तो दूसरों की जात पूछ रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए। देश के हर बच्चे में प्रतिभा है।
बीजेपी सांसद ने मनोज तिवारी ने आगे कहा कि इनलोगों को सत्ता में रहने की आदत थी और सत्ता से बाहर आने पर मछली की तरह तड़प रहे हैं। पेंशन स्कीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंजूरी दे दी है। देश के जितने भी कर्मचारी हैं उनके लिए खुशी की बात है। देश के 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ होगा। तेजस्वी यादव खुद भी सत्ता में रहे बड़ा वादा किया था। आने पर नौकरी देंगे। लेकिन पांच सौ को भी नौकरी नहीं दिया हम बिहार के सभी उम्मीदों को पूरा कर देंगे ये नहीं कह रहे हैं। बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है लेकिन सिर्फ विरोध करने की उनकी आदत है।
यह भी पढ़े : ‘सुरक्षा के नाम पर कितना बड़ा काफिला लेकर चलते थे भूल गए तेजस्वी’
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट