13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की अगली बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर

13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की अगली बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना : आगामी 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे।

कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

दरअसल, 13-01-2026 को दिन मंगलवार को बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने पत्र जारी कर दी सूचना 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसे लेकर लेटर जारी किया है। सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सभी मंत्रिगण, राज्यपाल के प्रधान सचिव, विकास आयुक्त, वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। वही राजस्व पर्षद के अध्यक्ष-सह-सदस्य, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव, सरकार के सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्य सचिव के आप्त सचिव, पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय,केयर टेकर सचिवालय, सहयक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति उपक्रम, कार्यपालक अभियंता उद्यान, प्रबंधन सचिवालय भोजशाला और मंत्रिमंडल सचिवालय के आईटी मैनेजर को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी है।

ये भी पढ़े :  हर खेत में पहुंचेगा सिंचाई का पानी, लघु जल संसाधन विभाग की 2280 योजनाओं से बदलेगी कहानी

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img