Patna: हम वहीं जाते है जहां बिहार की भलाई हो – बागेश्वर बाबा को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गर्म हो रही है. बाबा के आगमने से पहले तेज प्रताप के बयान ने जहां माहौल को गर्म किया था वहीं पटना आगमन के बाद बाबा बागेश्वर ने तेजस्वी को निमंत्रण दिया.
इस निमंत्रण पर अब तेजस्वी का बयान आया है तेजस्वी ने निमंत्रण को नकारते हुए कहा कि हमारे यहां बहुत निमंत्रण आते रहते है,पर जहां जनता का भला होता है हमलोग वही जाते हैं, फिलहाल नीतीश जी और हम बिहार की भलाई में लगे हुए है, और उसी काम मे लगे रहेगें.ज्ञात है कि बागेश्वर बाबा कभी धर्म पर, कभी राजनीति पर तो कभी फ़िल्मों पर भी बयान देते हैं.
हम वहीं जाते है जहां बिहार की भलाई हो
इसलिए उनकी बिहार यात्रा को लेकर राज्य में राजनीति भी गर्म है और इसपर लगातार बयानबाज़ी चल रही है.बागेश्वर बाबा कभी ‘हिन्दू राष्ट्र’ की वकालत करते नज़र आते हैं.तो कभी बड़े-बड़े नेताओं के साथ नज़र आते हैं. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी.