मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में कल यानी 25 अगस्त को आयोजित दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू एवं काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
तैयारी पूरी, कुलपति ने कहा- कई छात्रों को दी जाएगी उपाधि, राज्यपाल व उपराज्यपाल रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के संयोजक कुलपति प्रोफेसर डीसी राय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 और 24 के 53 छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ ही पीएचडी, डीऐड और डीएससी समेत अन्य विभागों के चयनित 159 छात्रों को उपाधि दी जाएगी।
यह भी पढ़े : IIT बिहटा में 26 अगस्त को आयोजित होगी 12वीं दीक्षांत समारोह…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights