Patna– बिहार के मोस्ट बैचलर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आखिरकार अपना लक्की चाम मिल गया. दिल्ली के साकेत नगर में बहन मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर तेजस्वी और एलेक्सिस रसेल ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला. अब तेजस्वी यादव अपनी होने वाली अर्धांगिनी रसेल के साथ सात फेरे लेंगे. कार्यक्रम की तस्वीर जारी हो चुकी है. तेजस्वी और रसेल के साथ स्टेज पर बहन मीसा भारती, भाई तेज प्रताप यादव के साथ ही पूरा परिवार उपस्थित रहा.
Highlights
यहां बता दें कि तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन रसेल की दोस्ती 7 साल पुरानी है. रेचल चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी है.
खास बात यह रही कि यह शादी पूरी सादगी के साथ अत्यन्त करीबियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. शादी को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म है. कहा जा रहा है कि लालू यादव इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. शायद इसी वजह से लालू यादव ने अपने कई करीबियों को भी आमंत्रित नहीं किया. गोपनीयता इतनी रही कि बुधवार तक इसकी भनक किसी को नहीं लगी.
एयर होस्टेस रसेल से नहीं उड़ा बचपन का प्यार
तेजस्वी यादव और उनकी प्रेमिका की दोस्ती बचपन की है। दोनों की पढ़ाई डीपीएस, आरके पुरम में हुई. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और करीबियां बढ़ी. बाद में तेजस्वी राजनीति की दुनिया में बढ़ते चले गए, जबकि रसेल एयर होस्टेस बन आसमान की उड़ान भरने लगी. लेकिन बचपन का प्यार नहीं उड़ा, चाहते बरकरार रही और एक दिन दोनों ने शादी का निर्णय ले लिया. लेकिन, तेजस्वी और रसेल को माता-पिता को तैयार करने में काफी समय लग गया. लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी और आखिरकार अपने प्यार को पाकर ही दम लिया. लेकिन कसस तो राजद कार्यकर्ताओं में रह गई, शादी की रस्में पटना में नहीं होकर दिल्ली में रचाई गई. राजद कार्यकर्ताओं और तेजस्वी के प्रशंसकों को इस खुशी के अवसर पर जश्न में शामिल होने का मौका नहीं मिला.