Desk. खबर कर्नाटक से है। हनीट्रैप कांड को लेकर कर्नाटक में हुए बवाल के बाद 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही भाजपा विधायकों को मार्शलों द्वारा विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया है।
Highlights
18 भाजपा विधायक सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सदस्यों द्वारा दिन में विधानसभा की कार्यवाही में कथित रूप से बाधा डालने को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि विधायकों ने अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना की तथा अनुशासनहीन और अपमानजनक तरीके से व्यवहार किया।
इन विधायकों का निलंबन
निलंबित विधायकों में विपक्ष के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा एच पाटिल, अश्वथ नारायण सीएन, एसआर विश्वनाथ, बीए बसवराज, श्री एमआर पाटिल, चन्नबसप्पा (चन्नी), बी सुरेश गौड़ा, उमानाथ ए कोट्यान, शरणु सालगर, शैलेन्द्र बेलडेल, सीके राममूर्ति, यशपाल ए सुवर्णा, बीपी हरीश, भरत शेट्टी वाई, मुनिरत्ना, बसवराज मैटिमूड, धीरज मुनिराजू और चंद्रू लमानी शामिल हैं।