Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

निरसा : अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस ने निकाला जुलूस

निरसा (धनबाद) : आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगर परिषद चुनाव को देखते हुए मासस ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला. साथ ही चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करने के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया.

निरसा : अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस ने निकाला जुलूस

ढोल नगाड़ों के साथ निकाला विशाल जुलूस

मासस नेता सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मुगमा मोड़ से ढोल नगाड़ों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. इधर विधायक अरूप चटर्जी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर जुटने को कहा. साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही. वहीं कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर राज्य एवं केंद्र की सरकार की नाकामी को बताने की बात कही.

निरसा : अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस ने निकाला जुलूस

बूथ स्तर पर जायेंगे कार्यकर्ता- अरूप चटर्जी

इधर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने को लेकर प्रण किया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की पार्टी को मजबूत बनाने और आने वाले चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने को लेकर आज का ये एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जल्द ही पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव जायेंगे.

रिपोर्ट: संदीप

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...