मुंगेर : बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है। तीन दुकानों में भीषण आग लगी है। स्थानीय लोग और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकान में रखी गैस सिलेंडर ब्लास्ट किया। दरअसल, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है।
श्री कृष्ण सेतु पुल चंडी स्थान पुल के पास सड़क किनारे कुछ दुकानदार झोपड़ी डालकर चाय नाश्ता का दुकान खोल रखे हैं। वहीं दुकानदार राजकुमार के परिवार वालों ने शाम में रोज की तरह भगवान को दीये की आरती लगाकर छोड़ दिया था। वहीं दीये के कारण फूस की दुकान में आग पकड़ लिया।
वहीं दुकानदार रामकुमार पासवान कुछ समझते तबतक आग ने पूरी दुकान को अपनी जद में ले लिया। साथ ही सटे दो बबलू साह और मनोज यादव की दुकान भी चपेट में आ गए। जिसके कारण तीनों दुकान में रखे सारे समान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस, दमकल की टीम और , स्थानीय लोग पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं बताया जाता है कि दुकानदार दुकान में पेट्रोल रखता था जिसे बेचता था जिसके कारण आग लगी है। वहीं इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। श्री कृष्ण सेतु पर हुई घटना के कारण मुंगेर-बेगूसराय मार्ग पर घंटों परिचालन प्रभावित रहा।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

