भागलपुर : भागलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को 22 जून 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 9798886327 से फोन कर रंगदारी की मांग की गई। जब ज्वेलर्स मालिक ने रंगदारी देने से इनकार किया तो उसे जान से मारने और लूट की धमकी दी गई। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में सं-73/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आरोपी विराज आनंद को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा के निर्देश पर नगर-1 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी विराज आनंद को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विराज आनंद पूर्व में मेडिकल का छात्र रहा है और ऑनलाइन जुए व व्यक्तिगत खर्चों के कारण भारी कर्ज में डूब गया था।
कर्ज चुकाने के लिए वह बिहार के विभिन्न जिलों पटना, ससाराम, पूर्णिया और बक्सर आदि में ज्वेलर्स को फोन कर रंगदारी की मांग करता था। भागलपुर में रंगदारी मांगने के दौरान आरोपी ने मधेपुरा के उच्चाकर्षण यादव का नाम इस्तेमाल किया, ताकि पीड़ित भयभीत होकर जल्दी पैसे दे दे।
धमकी देकर उगाही की कोशिश की थी
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने अन्य मामलों में भी इसी तरह की धमकी देकर उगाही की कोशिश की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन (जिससे रंगदारी की कॉल की गई थी), चेकबुक, आधार कार्ड और एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी विराज आनंद ने अपना पता सिघेश्वर थाना क्षेत्र, जिला मधेपुरा बताया है मामले की जांच कर रही एसआईटी में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार, एसआई नितिन कुमार, राहुल कुमार, अमय कुमार एवं सिपाही शशिकांत और कमलेश कुमार शामिल थे।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का कोई गिरोह से संबंध है। वह अकेले ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े : Hajipur Custodial Death : पुलिस अभिरक्षा में ट्रैक्टर चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति की मौत
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights