Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

विद्यालय के छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित, किया गया पुरस्कृत…

सारण: सारण जिला मुख्यालय छपरा में स्थित एक विद्यालय में सावन महोत्सव के तहत छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से एक बढ़ कर एक डिजाईन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा तान्या कुमार, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा शान्वी कुमारी और तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा रौनक कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें – CCCC 13.0: पहले ऑनलाइन राउंड में डीपीएस पटना के नान्य देव और तन्मय कश्यप  की टीम बनी राष्ट्रीय विजेता

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देना था, बल्कि छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना भी रहा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को स्कूल की प्रबंधिका खुशबू सिंह ने सर्टिफिकेट, मैडल और कलम उपहार स्वरूप दिया। वहीं स्थानीय समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि सभी छात्राओं ने अपनी कलात्मकता और पारंपरिक शैली का सुंदर प्रदर्शन करते हुए हाथों पर आकर्षक और विविध प्रकार की मेहंदी डिजाइनों को उकेरा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिजली से दमकता बिहार! हर गांव, हर घर रोशनी का वादा हुआ पूरा

सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe