शिक्षा मंत्री को छात्र हित में कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गया : छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को छात्र हित में कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री से हम लोगों ने कई मांगों को रखा। जिसमें प्रमुखता से मांग है कि मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत अरवल जिला में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है। जिसको लेकर छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

अगर अरवल जिला में एमए पीजी की पढ़ाई होना शुरू हो जाएगा तो अरवल जिला के छात्र-छात्राओं को किसी अन्य जिला में जाना ना पड़ेगा और छात्रों को पढ़ने में काफी आसानी होगी। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने छात्रों का आश्वासन दिया कि आप सभी की मांग जायज है। आप लोग लिखित में विश्वविद्यालय को सूचना कर दें ताकि विश्वविद्यालय हमें भेज देगा और आप लोगों का जो मांग है उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रोशन कुमार, शिव शक्ति सिंह, कुंदन कुमार,सत्यम सिंह, सुमित कुमार, सौरभ चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम कुमार और राहुल प्रजापति उपस्थित रहे।

अन्य मांगे इस प्रकार है

1). मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का पोर्टल फिर से खोला जाए। क्योंकि सत्र लेट के वजह से मगध विश्वविद्यालय के सारी छात्राएं इसका लाभ लेने से वंचित रह गई है।

2). विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में पढ़ रही छात्राओं का शुल्क सरकार के द्वारा माफ किया गया है जो पूर्ण रूप से लागू नहीं है। इस पर गंभीरता से विचार किया जाए।

3). अरवल जिले के अंतर्गत महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई अभिलंब शुरू की जाए।

4). गया का एकमात्र महिला महाविद्यालय गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय को जमीन मुहैया कराया जाए ताकि उसे कॉलेज का एक अलग पहचान हो।

5). विश्वविद्यालय में स्टेडियम एवं ऑडीटोरियम का निर्माण हो।

6). विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रावासों का निर्माण किया जाए।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img