राजधानी में मीटर रीडिंग का काम ठप, उपभोक्ता परेशान

रांची: शहर में पिछले तीन-चार माह से मीटर रीडिंग का काम लगभग ठप है. इससे उपभोक्ता परेशान है।

हरमू कोकर, रातू रोड, कांक रोड, हिंदपीढ़ी आदि जगहों के उपभोक्ताओं ने इसको लेकर लगातर शिकायत कर रहें है कि पिछले तीन-चार माह से उनके यहां मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है।

इस कारण बिल जमा नहीं हो पा रहा है। रांची एरिया बोर्ड में कार्यरत बिलिंग एजेंसी कंपीटेट सिनर्जी का टर्म पूरा होने जा रहा है।

नयी बिलिंग एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, वहीं मौजूदा कंपनी दोबारा काम करेगी या नहीं, यह सोचकर ऊर्जा मित्र काम छोड़ते जा रहे हैं।

50 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा मंत्री काम छोड़ चुके हैं. एजेंसी भी नियमित रूप से ऊर्जा मित्रों को वेतन नहीं दे रही है.

Share with family and friends: