डिजीटल डेस्क : Microsoft Outage Becomes Global – माइक्रोसाफ्ट का खेल बिगाड़ सुर्खियों में क्राउड स्ट्राइक, आईटी से लेकर दुनिया की विमान और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने की वजह से यह घटना एक ग्लोबल आउटेज में तब्दील हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से लगभग पूरी दुनिया का सिस्टम ठप हो गया है और भारत समेत अलग-अलग देशों में सरकार और कंपनियां इसकी सर्विस ठप होने से परेशानियों का सामने कर रहे हैं। सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर में देखा जा रहा है क्योंकि एयरपोर्ट पर काम नहीं हो रहा है और कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं। यह आउटेज सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के कारण नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट पीसी और तमाम कंपनियों को साइबर सिक्योरिटी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म क्राउड स्ट्राइक के डाउन होने के कारण है। क्राउड स्ट्राइक विंडोज पीसी को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देती है। ताजा समस्या के चलते अचानक दुनिया भर में क्राउड स्ट्राइक सुर्खियों में है।
अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू से दुनिया भर में फैली गड़बड़ी
क्राउड स्ट्राइक नामक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू की वजह से शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने वाले लैपटॉप में गड़बड़ी आ गई। बताया जा रहा है कि क्राउड स्ट्राइक ने एक सॉफ्टवेयर क्राउडस्ट्राइक फॉल्कन को अपडेट किया है और उसे ही ग्लोबल आउटेज का कारण माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के टेक्निकल इश्यू की वजह से हुआ है। क्राउडस्ट्राइक फाल्कन एक नेक्स्ट जेनरेशन एंटीवायरस, एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स और 24/7 थ्रेट हंटिंग सर्विस को एक साथ लाने वाला पहला और एकमात्र सॉफ्टवेयर है। ये सारे काम लाइटवेट एजेंट के जरिए अंजाम देता है। माइक्रोसॉफ्ट जापान और क्राउडस्ट्राइक जापान के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्राउडस्ट्राइक एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से जुड़े कंप्यूटर में गड़बड़ सामने आई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट 365 पर आधारित सेवाएं दुनिया में हुईं ठप
इस ग्लोबल आउटेज की वजह से कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने जब लैपटॉप को रीस्टार्ट किया तो ब्लू स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखने लगा। आउटेज ने टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों, मीडिया वेबसाइट्स को भी प्रभावित किया है। इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज समेत दुनिया भर के अलग-अलग सर्वर ठप हो गए हैं और आईटी सेक्टर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मतलब पूरी दुनिया की नेटवर्क सिस्टम बेहाल हो गया है। यूके की रेल सेवाएं ठप हो गई और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लैपटॉप ने काम करना बंद कर दिया है। दुनिया भर की कंपनियां और एजेंसी माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करती हैं। इसलिए इनकी सर्विस माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर करती हैं। ग्लोबल आउटेज के कारण इसलिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए दी जाने वाली सर्विस ठप हो गई हैं। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर फॉर एंडपॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर एक्सपर्ट्स, माइक्रोसॉफ्ट इनट्यून, माइक्रोसॉफ्ट वननोट, वनड्राइव फॉर बिजनेस, शेयरपॉइंट ऑनलाइन, विंडोज 365, वीवा एंगेज जैसे सॉफ्टवेयर्स में भी दिक्कत आ रही हैं।
माइक्रोसाफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में मिली खामी
माइक्रोसॉफ्ट के माइक्रोसाफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में खामी का पता चला है। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट एज्योर में भी दिक्कत सामने आई है। इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना रुख साफ किया है कि वो माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में आई दिक्कत की जांच कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी माइक्रोसाफ्ट 365 की सर्विस को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है और कंपनी समस्या को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी क्रम में कंपनी का कहना है कि माइक्रोसाफ्ट एज्योर पूरी तरह एक्टिव है और ठीक काम कर रहा है एवं एज्योर में इस समय किसी खामी की पहचान नहीं हुई है। माइक्रोसाफ्ट 365 के पावर बीआई सर्विस के ठीक होने तक यूजर्स इसे केवल रीड-ओनली मोड में देख सकते हैं। माइक्रोसाफ्ट फैब्रिक के ठीक होने तक यह सर्विस भी यूजर्स के लिए रीड-ओनली मोड में रहेगी जबकि माइक्रोसाफ्ट टीम्स में यूजर्स मौजूदगी, ग्रुप चैट और यूजर्स रजिस्ट्रेशन समेत माइक्रोसाफ्ट फंक्शन का फायदा उठाने में नाकाम हो सकते हैं। माइक्रोसाफ्ट 365 एडमिन सेंटर का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और अगर कोई इसे चलाता भी है तो कई एक्शन काम नहीं करेंगे। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट परव्यू में प्रोसेस होने वाले इवेंट्स में देरी हो सकती है।
एक क्लाउड प्लेटफार्म है माइक्रोसाफ्ट 365
माइक्रोसाफ्ट 365 एक क्लाउड-पावर्ड प्लेटफॉर्म है जिसकी मेंबरशिप के साथ कई सर्विस और ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें लैपटॉप-कंप्यूटटर, मैक, टैबलेट और फोन पर इंस्टॉल करके चला सकते हैं। इसके प्लान में एक टीबी वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। इसके अलावा लगातार फीचर्स अपडेट और अपग्रेड्स की सुविधा भी मिलती है।