बेगूसराय : बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सड़क पार करने के दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना लाखों थाना क्षेत्र के सूरदासा ढाला एनए-31 की है। मृतक की पहचान नीमा चांदपुरा निवासी शंकर राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शंकर राय किसी काम से लाखों गए थे और जब वह वापस आने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : Road Accident in Purnia :बेकाबू पिकअप ने 11 लोगों को कुचला, 6 की मौत
यह भी देखें :
अजय सिंह की रिपोर्ट




































