Dhanbad : धनबाद में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। निरसा की हिकीडांगल में उत्पाद दरोगा अमित गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए एक घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को 140 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।
Dhanbad : विभिन्न ब्रांडों के तैयार नकली विदेशी शराब के कई बोतल बरामद
इसके साथ ही पुलिस ने 135 लीटर विभिन्न ब्रांडों के तैयार नकली विदेशी शराब भी बरामद किया है। इसके अलावे कॉर्क, रैपर, खाली बोतले एवं अन्य सामग्री जब्त हुई है। घटनास्थल से अवैध शराब के मुख्य धंधेबाज विकास साहनी एवं मकान मालिक श्रीनाथ हेम्ब्रम उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड में बड़ा शराब घोटाला करने की तैयारी में है हेमंत सरकार-बाबूलाल का बड़ा आरोप…
विकास साहनी के ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के एवं निर्माण के कई मामले दर्ज हैं। उत्पाद दरोगा ने बताया कि फरार आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तैयार शराब को आसपास के ढाबों, होटलों एवं जामताड़ा के बॉर्डर इलाके में खपाया जाता था। तकरीबन 1 महीने से यह धंधा चल रहा था। मामले की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—
Highlights