Monday, September 8, 2025

Related Posts

जमशेदपुर रीगल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता ने ध्वजारोहण

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर रीगल मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी ली. इस दौरान जिले के DC और SSP समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

जमशेदपुर रीगल मैदान मे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

इस दौरान पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित घाटशिला निवासी Dr. जानुम सिंह सोय को सम्मानित किया गया, साथ ही बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, और अव्वल आने वाले छात्रों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मौके पर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

इधर जमशेदपुर स्थित वन विभाग कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. जहां DFO ममता प्रियदर्शी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वन विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

ध्वजारोहण: शिबू सोरेन ने जेएमएम (JMM) केंद्रीय कैंप में किया झंडोत्तोलन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रांची स्थित JMM के केंद्रीय कैम्प कार्यालय में झंडातोलन किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

गिरिडीह जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया.

जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में हुआ.

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ध्वजारोहण किया और

राष्ट्रीय ध्वज को डीसी-एसपी के साथ सलामी दी.

कृषिमंत्री ने गिरिडीह में किया परेड का निरीक्षण

ध्वजारोहण के पूर्व उन्होंने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और

एसपी अमित रेणु के साथ परेड का निरीक्षण किया।

इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख

ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस महोत्सव की बधाई दी.

कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का विकास और

हर व्यक्ति का कल्याण व उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है.

गरीबों और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले.

उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe