धनबादः जिले में आयोजित स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में राज्य के खेल और पर्यटक मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे. जहां पर मंत्री का जोरदार स्वागत संगठन के सदस्यों ने किया. मौके पर मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विजय खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी वितरण किया.
Highlights
सरकार खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को जल्द देगी नौकरी
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि जल्द ही सरकार खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत नौकरी देने जा रही है. इसके साथ ही बहुत सारे कम खिलाड़ियों के हक में किया जा रहा है. जब से हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में आई है. खिलाड़ियों को इसका फायदा हुआ है. झारखंड में जल्द हाॅकी का विश्व कप होने वाला है. इसके फायदा झारखंड के खिलाड़ियों को जरूर होगा.
डुमरी उपचुनाव में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की जीत
वहीं डुमरी उपचुनाव पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र टाइगर जगन्नाथ महतो का है. यहां किसी की नहीं चलेगी. चूल्हा प्रमुख हो या फिर कोई और. हम 50 हजार से अधिक वोटो से जीत दर्ज करेंगे.
ईडी और सीबीआई की कर्रावाई से डरने वाले नहीं
वही मंत्री हफीजुल हसन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के यात्रा को लेकर कहा कि इससे भाजपा को कोई फायदा होने वाला नहीं है इसका फायदा I.N.D.I.A गठबंधन को होगा. वहीं ईडी और सीबीआई पर उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि गैर बीजेपी शासित राज्य के सरकार के मंत्री और नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई होती रहती है. इससे डरने वाले नहीं है.