हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 50 लोगों की मौत की आशंका, मंत्री ने दी जानकारी

बादल फटने

Desk. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 50 लोगों के मरने की आशंका है। इसकी जानकारी प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि आधिकारिक डाटा खोज एवं बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही घोषित की जाएगी।

बादल फटने से 50 लोगों की मौत की आशंका

उन्होंने कहा कि इस समय सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शवों को निकालना और राज्य के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में कनेक्टिविटी बहाल करना है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है।

वहीं आईएमडी ने शनिवार को 3 अगस्त, 2024 के लिए गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, असम और मेघालय क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है। आईएमडी ने 4 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा क्षेत्रों में छिटपुट अत्यधिक भारी वर्षा और क्रमशः मध्य, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 3 से 6 अगस्त और 3 से 7 अगस्त तक भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है।

Share with family and friends: