लोहरदगा घटना पर बोले मंत्री जगरनाथ महतो- बेरोजगार हो गए हैं रघुवर दास

रांची : लोहरदगा घटना पर बोले मंत्री जगरनाथ महतो- बेरोजगार हो गए हैं रघुवर दास- रामनवमी के

दौरान लोहरदगा में घटी घटना के बाद रघुवर दास के दौरे को लेकर

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उनको जो समझ में आ रहा है वह बोल रहे हैं.

लेकिन यह जांच का विषय है. कोई भी इंसान जानबूझकर मरना नहीं चाहता है.

चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, घटना घटी है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास अब कोई काम नहीं है.

वह बेरोजगार हो चुके हैं इसलिए वह जा रहे हैं. कानून अपना काम करेगा.

जो घटना घटी है उसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई होगी.

मेरा मानना है कि पूर्व की सरकार में 5 वर्षों में क्या ऐसी घटना नहीं घटी थी.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में सबसे अधिक बीजेपी ने शासन किया है, लेकिन क्या पहले ऐसी घटना नहीं घटी है. जब भी कोई घटना घटती है उसके बाद पुलिस अपना काम करती है. बीजेपी के शासन काल में ऐसी घटना ज्यादा घटी है. बीजेपी के लोग दंगा भी कराते हैं और शांति भी करवाते हैं.

निशिकांत दुबे पर साधा निशाना

देवघर के त्रिकुट पर्वत की घटना पर कहा कि निशिकांत दुबे वहां खटिया लगाकर सोए हुए थे पब्लीसिटी और प्रशासन को डिस्टर्ब करने के लिए ट्रॉली पर जाकर बैठ रहे थे. वह ट्रॉली में बैठकर वहां जाकर क्या कर सकते थे. जब बड़े-बड़े इंजीनियर हाथ खड़े कर रहे थे तो वहां जाकर क्या झूला झूलते.

रघुवर दास ने राज्य सरकार पर साधा था निशाना

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लोहरदगा में रामनवमी मेले में हुई हिंसक घटना की कड़ी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में लोहरदगा में बहुसंख्यक समाज को निशाना बनाये जाने की दूसरी घटना है. इसके अलावा रांची समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी बहुसंख्यक समाज को निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन सांप्रदायिक ताकतों के आगे हेमंत सरकार नतमस्तक है. रघुवर दास ने डीजीपी से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =