मंत्री नितिन ने तेजस्वी को बताया ‘बरसाती नेता’

मंत्री नितिन ने तेजस्वी को बताया 'बरसाती नेता'

पटना : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी को बरसाती नेता करार देते हुए कहा कि वे चुनाव के समय ही जनता के बीच आते हैं। बाढ़ जैसी गंभीर परिस्थिति में जनता को छोड़ विदेश यात्रा पर चले जाते हैं। नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की जनता ने पहले भी तेजस्वी को सत्ता से बाहर रखा था और आगे भी उनका यही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का भरोसा एनडीए पर है और वह हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़े : भाई वीरेंद्र का सत्ता पक्ष के आरोप पर पलटवार, कहा- जनता के साथ हैं तेजस्वी 

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: