पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के भूतनाथ रोड के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में बिहार सरकार के वन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने आज पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कई पार्कों का उद्घाटन अभी करना भी है। एक सवाल के जवाब में प्रेम कुमार ने कहा कि अनियमित काफी कुछ देखा भी जा रहा है, इसके लिए अधिकारियों के साथ मॉनेटिंग किया जाएगा। जिसमें स्थानीय नागरिक, वार्ड पार्षद, विधायक और थाना के अधिकारी को भी बैठक में बुलाया जाएगा।
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस बैठक में वैसे पार्क चिन्हित किया जाएगा कि पार्क के अंदर गैर कानूनी काम नहीं हो, हरियाली बनी रहे, यह हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है। पूरे क्षेत्र में हरियाली हो और पेड़ पौधों की रोपाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे भी स्थान को चिन्हित किया जा रहा है जहां अस्पताल है, नर्सिंग होम है। तमाम जगह हरियाली हो। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पौधे नहीं होना उसके लिए भी हमने व्यवस्था किया है।
एक सवाल के जवाब मंत्री ने कहा कि पार्क में शराबियों, नशा करने वाले अपराधी का अड्डा बन गया है। यह शिकायतें मिलती रहती है। वहीं पार्क में गार्ड की कमियां हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। मानसून आने से पहले काफी वृक्ष और पौधे लगाए जाएंगे। पार्क में जो भी कमियां है उसे दूर की जाएगी। पहले भी पार्क निर्माण किए गए हैं, उन्हें जांच किया जाएगा। साथ ही उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखा गया है। साफतौर पर पूर्व वन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव के ऊपर कहा कि इसकी भी जांच करवाई जाएगी।
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोग बैठक करेंगे। विधानसभा में कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर भी पास करवाएंगे और पूरे पटना शहर को हरियाली लाने का संकल्प हमारी सरकार की है यही नहीं पूरे देश में हरियाली का लक्ष्य रखा गया है। उसे जल्द पूरा किया जाएगा। मंत्री ने तो अपना वादा कर दिया। अब देखना है कि कब यह काम होता है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अरुण कुमार सिन्हा ने भी लोगों से कहा कि यह पार्क जनता को समर्पित किया गया है। सभी लोग इस पर ध्यान दें। स्थानीय नेता हीरा सिंह, बबलू राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज ठाकुर एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे। सभी ने मंत्री प्रेम कुमार का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : Maintenance के नाम पर बिजली बाधित होने से जनता परेशान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
उमेश चौबे की रिपोर्ट