पटना : देश के केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह कल यानी आठ अगस्त को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। वहीं इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि कल का जो दिन होगा वह बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। बिहार के लिए ही नहीं बल्कि राम और सीता के मानने वाले पूरे देश और विश्व में है। माता सीता के पुरौना धाम मंदिर का शिलान्यास एक ऐतिहासिक क्षण हैं।
युगों-युगों तक कल का दिन का लोग याद करेंगे – संतोष सिंह
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि युगों-युगों तक कल का दिन का लोग याद करेंगे। माता सीता का मंदिर एनडीए सरकार में भव्य और ऐतिहासिक बनने जा रहा है। संसद भवन में आज एनडीए गठबंधन की बैठक पर कहा कि हमारी गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है, यह एक औपचारिक मीटिंग हो रही है।
यह भी देखें :
INDIA गठबंधन पहले भी बैठक कर चुकी है क्या हुआ सबको पता है – मंत्री नितिन नवीन
इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई है। दरअसल, यह बैठक लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है। बैठक को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले भी बेंगलुरु व मुंबई कई जगह बैठक कर चुके हैं लेकिन क्या हुआ वह सबके सामने है। जबतक नीति और नियत सही नहीं होता तब तक गठबंधन आगे चलने वाला नहीं है। इंडिया गठबंधन में लोगों की आपसी महत्वाकांक्षा सबसे ज्यादा है। एक-दूसरे में आपसी संबंध में नहीं है कभी लोग कहते हैं कि मेरे पीठ पर छुड़ा भोका है। डबल डेकर पूल डैमेज पर कहा कि अगर कहीं डैमेज हुआ होगा तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : अब पटना नहीं आएंगे शाह, कल सुबह सीधे दरभंगा से जाएंगे सीतामढ़ी
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights