मंत्री सरावगी का राहुल पर तंज, कहा- कांग्रेस नेता ने PM के साथ देश को किया है अपमान, होना चाहिए देशद्रोह

दरभंगा/पटना : दरभंगा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भद्दी-भद्दी गाली दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने हमला करते हुए एफआईआर करने की बात कही है। इस पर कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने सफाई दी है।

DIARCH Group 22Scope News

PM के खिलाफ भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला गरमाया

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के अंतरबेल बिठौली में कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला गरमा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री का अपमान कर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, इसलिए इनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए।

राहुल गांधी के स्वागत समारोह मंच से ऐसी बातें कही गई है तो हम कड़ी निंदा करते हैं – कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद

इधर, कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने सफाई देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के स्वागत समारोह मंच से ऐसी बातें कही गई हैं तो वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह नॉनसेंस लोगों का काम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल गलत है।

राहुल के खिलाफ BJP के कार्यकर्ता कल्लू ने गांधी मैदान थाना में दर्ज कराया मामला

बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू के द्वारा पटना के गांधी मैदान थाने में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लोकसभा नेता विरोधी दल राहुल के द्वारा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के लोकप्रिय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। आज वहीं दूसरी ओर दरभंगा में कांग्रेस नेता के द्वारा एक मंच सजाया गया था। जिस मंच से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उनकी मां को गाली-गलौज दी गई। इसके विरोध में पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

Mantri Sanjya Srawagi 1 22Scope News
राहुल के खिलाफ BJP के कार्यकर्ता कल्लू ने गांधी मैदान थाना में दर्ज कराया मामला

लोजपा (रामविलास) के नेत्री कुमारी सोनम ने गांधी मैदान में FIR दर्ज करायी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रवक्ता कुमारी सोनम ने गांधी मैदान थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुमारी सोनम का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के पद और गरिमा के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और इसके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

LJP 22Scope News
लोजपा (रामविलास) के नेत्री कुमारी सोनम ने गांधी मैदान में FIR दर्ज करायी

BJP ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है। बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया।

BJP 22Scope News
BJP ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी मामला

यह भी पढ़े : सीतामढ़ी के जानकी देवी मंदिर पहुंचकर राहुल-तेजस्वी ने की पूजा, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

वरुण ठाकुर और स्नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img