Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लौटे मंत्री, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा – कांग्रेस में सब कुछ ऑल इज वेल, पेसा कानून को लेकर भ्रम न फैलाएं

[iprd_ads count="2"]

रांची: दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के बाद झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रांची लौट आई हैं। रांची पहुंचते ही उन्होंने 22 scope से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर स्पष्ट बातें रखीं। उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस मंत्रियों को उनके कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। खास तौर पर विभागीय कार्यों को प्राथमिकता देने और जनमुद्दों को मजबूती से रखने को कहा गया है।

शिल्पी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबकुछ “ऑल इज वेल” है। सरकार को बने छह महीने ही हुए हैं और आवश्यकताओं को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रांची में हुई बैठक में जो भ्रम और कम्युनिकेशन गैप था, वह अब पूरी तरह से खत्म हो गया है।

“मैं पीए कल्चर को नहीं करती एप्रिसिएट” – यह कहते हुए शिल्पी नेहा ने स्पष्ट किया कि वे विधायक ही थीं, फिर मंत्री बनी हैं और सीधे संपर्क में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी माननीय को उनसे संपर्क करना हो तो वे सीधे करें, किसी माध्यम की जरूरत नहीं।

पार्टी संगठन में संवाद, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक सोच की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि “बीजेपी लोकतंत्र की बात करती है लेकिन उसके पास लोकतांत्रिक कल्चर ही नहीं है”। शिल्पी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो तानाशाही के खिलाफ खड़ी है।

पेसा कानून को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की देन है और लोग बिना पढ़े-समझे व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी की बातों पर ध्यान दे रहे हैं। शिल्पी ने कहा, “कुछ लोगों की सोच इतनी निम्न है कि उन पर दया आती है। राज्य के लोगों को पढ़ना और अध्ययन करना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड प्रभारी राजू भी हर बैठक में पेसा कानून पर चर्चा करते हैं, लेकिन लोग सजेशन देने के बजाय भ्रामक बातें फैलाते हैं। शिल्पी ने आग्रह किया कि लोग तथ्यों पर बात करें, अधूरे ज्ञान से समाज को गुमराह न करें।

अंत में, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत का हालचाल लिया और बताया कि उनकी तबीयत ठीक है।