गयाजी : शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत के द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में नि:शुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री श्रवण ने कहा कि युवा जदयू नेता सतीश कुमार के द्वारा अपने माता-पिता की याद में शिविर का शुभारंभ किया गया है, जो अच्छी बात है। सरकार तो अपना काम कर ही रही है, लेकिन इस तरह के सामाजिक व्यक्ति जो जनहित में ऐसा कार्य करते हैं, वो काफी सराहनीय है। इसके लिए हम इन्हें धन्यवाद देते हैं।
अपने माता-पिता की स्मृति में नि:शुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया – सतीश पटेल
वहीं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि अपने माता-पिता की स्मृति में निशुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया, जो पूरे पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास करेगा। शिविर के माध्यम से तीर्थयात्रियों को ठंडा पानी, नींबू पानी, चाय और बिस्कुट की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह शिविर और भी कई तरह की सुविधा तीर्थयात्रियों को प्रदान करेगा।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : गयाजी के प्रेतशिला पर पिंडदान, अकाल मृत्यु वालों की आत्मा को मिलती है मुक्ति…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights