Hajipur पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में लिया भाग

Hajipur

वैशाली: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार मंगलवार को हाजीपुर पहुंचे। मंत्री श्रवण कुमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे था जहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, लालगंज के विधायक संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीसी सम्स जावेद अंसारी, हाजीपुर के एसडीओ रामबाबू बैठा समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच स्वच्छता किट, पीएमएवाई-जी स्वीकृति पत्र, गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाभी, आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता गीत, स्वच्छता प्रहरी एप, स्वच्छता मित्र एप की लॉन्चिंग एवं डब्ल्यूपीयू का मंत्री ने उद्घाटन किया। मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया और अतिथियों को गांधी जी की एक किताब भी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पौधरोपण भी किया और स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकट करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार से 2 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी से जान जागरूकता, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर किया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    केजरीवाल के Resignation को नित्यानंद राय ने कहा नाटक, कहा ‘कर दिया दिल्ली को बर्बाद’

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Hajipur Hajipur Hajipur

Hajipur

Share with family and friends: