मंत्री श्रवण ने कहा- बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा व स्पेशल पैकेज

मंत्री श्रवण ने कहा- बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा व स्पेशल पैकेज

पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा रिपोर्ट जारी कर दिया गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार में अब सियासत इस बात को लेकर हो रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

वहीं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निर्मम हत्या को लेकर भी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर है। बिहार में बढ़ते अपराध पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। एक तरफ सारण में आज फिर से ट्रिपल मर्डर केस सामने आया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर न्यूज 22स्कोप की टीम ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री से खास बातचीत की है। वहीं बातचीत के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीति आयोग के रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्र सरकार बिहार को बहुत सारी मदद देने वाली है, हमें पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़े : विशेष राज्य के दर्जे की मांग तेज, श्रवण ने कहा- बिहार की जनता का है डिमांड

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: