पटना : रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती की जीत के दावा को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तंज कसा है। मंत्री सुनील ने कहा कि रुपौली में मैं भी कैंपेनिंग के दौरान था। जितना काम सीएम नीतीश कुमार ने रुपौली में किया है अभी तक किसी ने नहीं किया है। रुपौली विधानसभा में जितने भी लोगों से जुड़ी समस्या थी चाहे पानी की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, बिजली की समस्या हो, इन सभी समस्याओं का सुधार केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही हुआ है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीमा भारती ने पार्टी के साथ विश्वासघात की है और जनता सभी चीज को समझ रही है। 13 जुलाई को जीत जनता दल यूनाइटेड की होगी। लालू यादव द्वारा दिए गए बयान की अगस्त में एनडीए की सरकार गिर जाएगी। इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा की राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं लेकिन हमारे समझ से एनडीए की सरकार केंद्र में और पूरी मजबूती के साथ है।
राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है – सुनील कुमार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है। अभी यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन से बहाली हो रही है। अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के 800 पद को इंटरव्यू के बाद भरा गया है। धीरे-धीरे सभी पदों को भरा जाएगा। बिहार में बीपीएससी चयनित शिक्षकों को हटाए जाने पर कहा कि औपबंधिक नियुक्ति हुई थी। कई जिलों से ऐसे शिक्षक हटाए गए जिनका प्रमाण पत्र फर्जी है। जैसे-जैसे फर्जी प्रमाण पत्रों की जानकारी सामने आ रही है कार्रवाई हो रही है। बिहार में आरक्षण नीति और शिक्षक बहाली पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है।
यह भी पढ़े : आखिर बार-बार CM नीतीश को पैर छूने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है !
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट