पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव के नावाडीह टोला निवासी बहादुर चौधरी के पुत्र रविंद्र कुमार चौधरी (16) ने प्रेम प्रसंग में अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार मृत नाबालिग रविंद्र चैनपुर थाना क्षेत्र के एक लड़की से गहरा प्यार करता था , उससे शादी करना चाहता था लेकिन युवती शादी के लिए तैयार नहीं थी। जिसके बाद प्रेमी नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर लिया।
मृत नाबालिग मंगलवार के देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में नजदीकी रेफरल अस्पताल मंझीआव लेकर गए जहा चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
जहा इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात्रि युवक की मौत हो गई , जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में बुधवार के अहले सुबह युवक का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया ।
जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक मरने से कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे युवक ने किसी को किसी लड़की से प्यार न करने की बाते कह रहा था ।
उसने वीडियो में साफ़ तौर पर कह रहा है की अगर किसी लड़की से प्यार करोगे तो पूरी जिंदगी पछताना पड़ेगा। मृत युवक पूरी वीडियो 1 मिनट 37 सैकंड का पोस्ट किया था, आपको बता दें कि लहर बंजारी गांव में प्रेम प्रसंग में डेढ़ माह के अंदर अब तक कुल तीन लोगों ने जान दे दी है । अब से पूर्व डेढ़ माह के अंदर जान देने वाले तीन लोगों में एक (19) वर्षीय युवक जबकि एक (17) वर्षीय नाबालिग और एक (16) वर्षीय नाबालिग ने अपनी अपनी जान दे दी है।
सोचने वाली बात तो यह है की मरने से पहले दो एक युवक और एक नाबालिग ने सुसाइड नोट छोड़ा है तो एक नाबालिग ने वीडियो पोस्ट किया है , हालाकी तीनों मामला में अब तक किसी तरह के कार्यवाई नहीं हो पाई है ,