Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

बंगाल में भाजपा के चुनावी प्रचार में जुटेंगे मिथुन चक्रवर्ती

डिजीटल डेस्क : कुछ समय पहले अचानक तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए सार्वजनिक जीवन से विराम लेने वाले पुरोधा बालीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती फिर से सियासी पिच पर सक्रिय भूमिका में उतर रहे हैं। सिने जगत में बंगाल के ‘धरतीपुत्र’ कहे जाने वाले मिथुन ने हो रहे लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से प्रचार की कमान संभालने का संकेत दे दिया है। यही नहीं, उन्होंने अपना शुरूआती कार्यक्रम भी तय कर दिया है। वह रविवार से ही बंगाल के सियासी पिच पर भगवा टीम की ओर से कमान संभालते नजर आएंगे।

रविवार से फिर सियासी पिच पर उतरेंगे, भाजपा खेमे में खुशी की लहर

उनके इस फैसले से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है। राज्य में गत विधानसभा चुनाव में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में उन्होंने शामिल होकर लोगों को चौंका दिया था। कभी कम्यूनिस्ट विचारधारा के करीब रहे मिथुन की बीच में तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी के खेमे से भी नजदीकियां बनी थीं लेकिन गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के पक्ष में खुलकर उतरने का फैसला लेकर सभी को भौंचक्क कर दिया था।

लोगों की जेहन में गूंजता है मिथुन का ‘कोबरा’ वाला भाषण

हालांकि तब राज्य में भाजपा की सत्ता में आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। उसके बावजूद आज भी राज्य के मतदाताओं के हर वर्ग के जेहन में अब भी पीएम मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती का भाषण घूमता रहता है। उसमें उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ दल की से आम लोगों के बीच हो रही हिंसा और प्रताड़ना की घटनाओं पर खुलकर कार्रवाई की बात कही थी। उसी क्रम में उन्होंने खुद को विषैला ‘कोबरा’ बताया था जिसकी आंखों में हमलावर की तस्वीर छप जाती है और वह बदला लेने तक दृश्य पटल से ओझल नहीं होती।

कुछ माह पहले शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली थी। अब तबीयत सही होने पर उन्होंने अपनी शूटिंग फिर से शुरू की। इसी बीच लोकसभा चुनाव में उन्होंने अचानक भाजपा के 400 पार के नारे को अमलीजामा पहनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मैदान में उतरना तय किया है।

अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में करेंगे चुनावी सभाएं

राज्य में लोकसभा के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले दौर में राज्य की तीन सीटों अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में वोट पड़ेंगे। उसके लिए प्रचार थमने से पहले मिथुन दा चुनावी जनसभा में उतरेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को वह अलीपुरदुआर में पहली जनसभा करेंगे। उसके बाद दूसरी जनसभा जलपाईगुड़ी में सोमवार को और तीसरी जनसभा मंगलवार को कूचबिहार में करेंगे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe