Nirsa:-बिरसिंगपुर पंचायत के डांगापाड़ा में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने 13,33,400 की लागत से सड़क जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कोराना के कारण काफी दिनों तक यह काम लम्बित रहा, अब कोरोना की लहर कम होते ही इसका शिलान्यास किया जा रहा है.
मौके पर बंदना बाउरी, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, काजल बाउरी, प्रदीप बाउरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा
चालीस साल झारखंड बनाने में और 20 साल गुजर गये बेईमानों को हटाने में- हेमंत