धनबाद : भाजपा विधायक राज सिन्हा ने रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक राज सिन्हा ने लिखा है कि हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की निर्मम हत्या कर दी गई. जिसकी जाँच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई से करायी जाय.
उन्होंने कहा कि रूपेश पांडे की मॉब लीचिंग के तहत हत्या हुई है. इसकी जांच सीबीआई से करा कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय. साथ ही रूपेश पांडेय के परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ उचित मुआवजा भी दी जाय. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद राज्य में स्थिति इतनी भयावह हो गई थी की चार जिले हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह व चतरा में 37 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी. जन-जीवन बिल्कुल थम गया था, और सरकार मजहबी तुष्टीकरण का खतरनाक खेल रही है.
बता दें कि हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में युवा शामिल रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे. विधि-व्यवस्था को कोई खतरा ना हो इसको लेकर धनबाद पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि समय आने पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई, वाट्सएप इंडिया हेड को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
जब खेतों में उतर कर मड़ुवा की रोपनी करने लगी मांडर विधायक शिल्पा तिर्की